Home रायगढ़ न्यूज शालिनी स्कूल के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता ने खोला मोर्चा

शालिनी स्कूल के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता ने खोला मोर्चा

by SUNIL NAMDEO

कंकरवाल ने कलेक्टर के पास रखा शालिनी स्कूल रोड की समस्याओं का पिटारा


रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। सामाजिक कार्यकर्ता एवं हिंदू शक्ति प्रमुख नरेश कंकरवाल ने जिला अध्यक्ष कार्तिकेय गोयल के समक्ष शालिनी कन्वेंट स्कूल प्रबंधन की घोर अनदेखी और मनमानी के लिए शालिनी स्कूल रोड पर होने वाले जाम से सामान्यजन एवं पालकों की परेशानी वरात के अंधेरे में महिलाओं की असुरक्षा को लेकर ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकर्षित किया है।

            इस संवेदनशील मुद्दे पर कंकरवाल ने जिला अध्यक्ष से वृहद चर्चा हुई। कंकरवाल ने बताया कि जब सड़क बनी, तब उसके दोनों ओर शोल्डर नहीं बनाया गया है। स्कूल प्रबंधन ने 4-6 महीना रुककर प्रशासन की अनदेखी का लाभ उठाते हुए सड़क से बिल्कुल सटाकर दीवारें उठा दी गई। स्कूल प्रबंधन ने पर्याप्त स्थान रहते हुए भी वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं बनाई, जिससे सामान्य जन और पालकों को प्रतिदिन ट्रैफिक जाम की पीड़ा उठानी पड़ती है, साथ ही अन्य वाहनों के ड्राइवरों के साथ दो-दो हाथ करना पड़ता है। वहीं बच्चे अत्याधिक ट्रैफिक जाम की वजह से साइकिलों से गिरते पड़ते हैं, क्योंकि यह कई कॉलोनियों के कारण व्यस्त रोड है जिसमें रात्रि के समय शराबियों एवं असामाजिक तत्वों का भी आना-जाना लगा रहता है। इसके कारण महिलाओं एवं बच्चों को सदैव डर सा लगा रहता है।

                  नरेश कंकरवाल ने जिलाध्यक्ष के समक्ष निवेदन करते हुए कहा कि उक्त रोड को डिवाइड करते हुए दोनों ओर शोल्डर बनाकर सड़कों का चौड़ीकरण किया जाए ताकि जन सामान्य, पालक और महिलाएं चैन की सांस ले सके।

You may also like