
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत गत 8 अक्टूबर को शहर के बजरंग पारा स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सामाजिक अंकेक्षण किया गया।

नोडल अधिकारी एवं टीम लीडर श्रीमती अजीमा खान (प्रधान पाठक, शास. पूर्व माध्य. शाला अमलीभौना) के नेतृत्व में अंकेक्षण टीम ने बच्चों का बौद्धिक एवं मानसिक स्तर तथा शाला की व्यवस्था का अवलोकन किया, जिसमें उन्हें संतोषजनक स्तर एवं व्यवस्था मिला। इस अवसर पर वार्ड नं 42 के पार्षद उसतराम भट्ट, शाला प्रबंध समिति के सदस्य एवं जनसमुदाय की उपस्थिति प्रमुख थी। पार्षद ने स्कूल की व्यवस्था सुधारने हेतु यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शाला के बच्चों को न्योता भोज कराया गया। बच्चों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए एक सामूहिक नृत्य भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन लाजी जॉर्ज ने किया।

टीम लीडर अजीमा खान ने भी बच्चों को सम्बोधित करते हुए जीवन की सफलता के सूत्र भी दिया। शाला प्रबंध समिति के सदस्य में श्रीमती रश्मि चौहान, श्रीमती गायत्री देवी चौधरी, श्रीमती ललिता साहू, श्रीमती लक्ष्मी चौहान, श्रीमती सुमति चौहान, श्रीमती पूजा चौहान, श्रीमती सुमति बघेल, राजकुमार चौहान, बाबरी सिंह, मनमोहन सिंह उपस्थित रहे। श्रीमती सुजाता साहू, श्रीमती शशि सरोज बेक, लाजी जार्ज के सहयोग से सामाजिक अंकेक्षण का कार्यक्रम सफल रहा।
