Home छत्तीसगढ़ स्काई टीएमटी और बोल बम कांवरिया संघ ने की शिवभक्तों की निःस्वार्थ सेवा

स्काई टीएमटी और बोल बम कांवरिया संघ ने की शिवभक्तों की निःस्वार्थ सेवा

by SUNIL NAMDEO

कुनकुरी में शिव महापुराण कथा में पहुंचे श्रद्धालुओं को दी पेयजल, लेमन टी और शरबत

जशपुर (सृजन न्यूज)। जशपुर जिले के कुनकुरी में 21 से 27 मार्च तक आयोजित शिव महापुराण कथा में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस धार्मिक आयोजन के दौरान स्काई टीएमटी एवं बोल बम कांवरिया संघ के संयुक्त प्रयास से श्रद्धालुओं को पेयजल, लेमन टी एवं शरबत उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे कथा सुनने आए भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
            बोल बम कांवरिया संघ के बृजभूषण अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्रवासियों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि इस धार्मिक आयोजन स्काई टीएमटी एवं बोल बम कांवरिया संघ के संयुक्त प्रयास से देश के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा का आयोजन हमारे क्षेत्र में किया जा रहा है। इस दिव्य कथा के माध्यम से श्रद्धालु भगवान शिव की महिमा और उनके दिव्य चरित्र का श्रवण कर पा रहे हैं। है। इस आयोजन से पूरे क्षेत्र की आध्यात्मिक समृद्धि बढ़ेगी और श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा एवं उनकी लीलाओं का गूढ़ ज्ञान प्राप्त होगा।
              बृजभूषण अग्रवाल ने कहा कि शिव महापुराण कथा के दौरान क्षेत्र के श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। कथा स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जो भक्ति भाव से भगवान शिव की कथा का श्रवण कर रही है। आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में कथा स्थल पर श्रद्धालुओं की संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना है।इस दिव्य आयोजन से संपूर्ण क्षेत्र में धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण बना हुआ है, जिससे श्रद्धालुओं को मानसिक शांति और आध्यात्मिक आनंद की प्राप्ति हो रही है।
               स्काई टीएमटी के निदेशक विकास अग्रवाल ने भी शिव महापुराण कथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिव पुराण केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक प्रकाश है, जो मानव जीवन को दिशा प्रदान करता है। इस कथा से श्रद्धालुओं को भगवान शिव के चरित्र, उनकी लीलाओं और उनके द्वारा बताए गए आदर्शों को समझने का अवसर मिलेगा।
     शिव महापुराण कथा के सफल आयोजन में स्थानीय संगठनों, प्रशासन और श्रद्धालुओं का सहयोग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस आयोजन से क्षेत्र में उत्साह और आस्था का संचार हो रहा है और श्रद्धालु भक्ति रस में सराबोर हो रहे हैं। भगवान शिव की कृपा से इस आयोजन से संपूर्ण क्षेत्र की भूमि धन्य हो गई है, और सभी भक्तगण इस पुण्य अवसर का लाभ उठा रहे हैं।

You may also like