Home रायगढ़ न्यूज सियाराम बाबा का महाप्रयाण संत परम्परा के एक युग का अंत : ओपी चौधरी

सियाराम बाबा का महाप्रयाण संत परम्परा के एक युग का अंत : ओपी चौधरी

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त सियाराम बाबा के देवलोक गमन के समाचार को अत्यंत दुखद बताते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने उनको राम के श्रीचरणों में स्थान मिलने की कामना की है। 

        निधन के इस कठिन समय में उनसे जुड़े भक्तों को शक्ति प्रदान करने की कामना करते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि आज देश ने नर्मदा के सच्चे सपूत को खो दिया। ईश्वर के प्रति उनकी अन्यय भक्ति हम सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगी।

           उनके निधन को आध्यात्मिक ज्ञान की अक्षुण्ण परंपरा और संत परंपरा के एक युग की समाप्ति बताते हुए ओपी ने कहा कि राष्ट्र प्रेम का अलख जगाए रखने के लिए उनका योगदान कभी विस्मृत नहीं किया जा सकेगा।

You may also like