Home रायगढ़ न्यूज सिद्धेश्वर गुरु फाउंडेशन ने नेत्रहीन बच्चों के संग गुजारे यादगार पल

सिद्धेश्वर गुरु फाउंडेशन ने नेत्रहीन बच्चों के संग गुजारे यादगार पल

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। 20 मार्च के मध्यान्ह 3 बजे पंडित सिद्धेश्वर गुरू फाउंडेशन की ओर से सर्वश्री शैलेश्वर गुरु, देवतोष विश्वास, दिनेश श्रीवास्तव एवं तरुण घोष रायगढ़ – घरघोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के बीच स्थित नेत्रहीन बाल विद्या मंदिर अमलीडीह जाकर बालक तथा बालिकाओं के बीच समय व्यतीत किया।

         अपने साथ फाउंडेशन के सदस्य दैनिक आवश्यकताओं में प्रयोग होने वाली सामग्री ले गये थे। फाउंडेशन की ओर से शैलेश्वर गुरू ने 11000 की नकद राशि का सहयोग किया गया। इसके अलावा अन्य सदस्यों ने भी नकद राशि की सहायता प्रदान‌ की। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी शैलेश गुरू ने पिछले माह भी अपने पिताश्री की स्मृति में फाउंडेशन की ओर से 11000 की नकद सहायता प्रदान की थी।

                  चूंकि, यह विद्यालय जन सहयोग से ही संचालित होती है और किसी भी तरह से शासकीय सहायता प्राप्त नहीं होती, जैसा विद्यालय के एक संचालक ने बताया। अत: सामान्य जनों, चेरिटेबल संस्थाओं एवं अन्य सभी से अपील है कि ऐसी विद्यालय को यथा संभव मदद करें ताकि सच्ची मानव सेवा हो सके।

You may also like