रायगढ़ (सृजन न्यूज)। इनर व्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेन्ट्रल द्वारा शपथ ग्रहण समारोह जिन्दल रेसिडेंसी में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इनर व्हील प्रार्थना के साथ ही इस वर्ष की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती श्रुति देवांगन को पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनिता अग्रवाल ने कालर पहनाया और बैच लगाकर पदभार ग्रहण कराया।
नई कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती श्रुति देवांगन ने की। इसमें सचिव राखी देवांगन कोषाध्यक्ष, सरिता गोयल उपाध्यक्ष, मनीषा अग्रवाल आईएसओ पुष्पा अग्रवाल, एडिटर करुणा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनिता अग्रवाल को नियुक्त किया गया। नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन आरती जैन ने किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अनिता अग्रवाल द्वारा गत वर्ष की गतिविधियों से अवगत कराया। पूर्व सचिव मनीषा अग्रवाल ने पिछले साल के क्लब द्वारा किये गये कार्यों का विवरण दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष श्रीमती श्रुति देवांगन, सचिव राखी देवांगन कोषाध्यक्ष, सरिता गोयल उपाध्यक्ष, मनीषा अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष, श्रीमती अनिता अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, करूणा अग्रवाल, आरती जैन, नीलम टुटेजा, शशि अग्रवाल, मीना अग्रवाल, नूपुर गुप्ता, सुधा चिड़ीपाल, मोना गुप्ता, सीमा बोंदिया, आशा अग्रवाल, पिंकी, सुधा अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, सरोज निगानिया, बीना शर्मा का विशेष योगदान रहा।