रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। उत्कल सांस्कृतिक सेवा समिति रायगढ़ के द्वारा कुमारी श्रुति दास को ओडिसी नृत्य के उपलब्धि के कारण वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं रायपुर विधायक पुरंदर मिश्रा, भटली ओड़िशा विधायक के हाथों सम्मान दिया गया।
वहीं, रायगढ़ मधुगंजन नृत्य महोत्सव में उसके चार बच्चों ने बेहतरीन ओडिसी नृत्य प्रस्तुत करते हुए प्रथम और दूसरा स्थान प्राप्त कर कुमारी श्रुति दास को गुरू सम्मान नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी एवं कई नृत्य गुरु के हाथों सम्मान दिया गया। ज्ञात हो कि श्रुति दास, युवा अधिवक्ता और उपभोक्ता संरक्षण परिषद के महासचिव संजय दास की सुपुत्री हैं।