Home रायगढ़ न्यूज एनटीपीसी में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का हुआ श्रीगणेश

एनटीपीसी में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह का हुआ श्रीगणेश

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। एनटीपीसी लारा प्लांट के केऔसुब अग्निशमन केन्द्र में आज अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया।

                                              इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) रविशंकर मुुख्य अतिथि, सीआईएसएफ के डिप्टी कमाण्डेन् महावीर सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट/ अग्नि देवेन्द्र नाथ सिंह, सहायक कमाण्डेन्ट रामबीर सिंह, एनटीपीसी के अपर महाप्रबंधक/सेफ्टी रंजन कुमार, बीएचइएल के महाप्रबंधक तपस साह और सीआईएसएफ के अन्य अधिकारी तथा  बल सदस्य उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने अग्निशमन सेवा का शुभारम्भ किया। वहीं, सभी अधिकारियों और बॉम्बे फायर बिग्रेड के शहीद कर्मचारियों को शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

               इस दौरान सप्ताह के अर्न्तगत होने वाले प्रोग्राम के बारे में भी बताया गया। इसमें स्कूल के बच्चे, महिलायें, वर्कर्स और अन्य एजेंसियों को अग्नि से होने वाले नुकसान से बचाव के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रोग्राम का समापन हुआ।

You may also like