Home छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने 100 से अधिक पत्रकारों को दिया नियुक्ति पत्र व प्रेस कार्ड

श्रमजीवी पत्रकार संघ ने 100 से अधिक पत्रकारों को दिया नियुक्ति पत्र व प्रेस कार्ड

by SUNIL NAMDEO

सारंगढ़ (सृजन न्यूज)।  पान, पानी और पालगी की नगरी स्थित अग्रसेन भवन में श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ की प्रथम आवश्यक बैठक अध्यक्ष गोल्डी नायक ने आहुत की। बैठक में 100 से अधिक पत्रकारों को प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली सैफी, संभाग सचिव यशवंत सिंह ठाकुर, गोल्डी नायक जिलाध्यक्ष ने नियुक्ति पत्र एवं संघ का प्रेस कार्ड वितरित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर दुबे ने श्रमजीवी पत्रकार संघ की सदस्यता ग्रहण की तो उनको जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।

          सर्वप्रथम पत्रकार साथियों और संघ के पदाधिकारी ने मंच में आसीन जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकारों को माल्यार्पण करते हुए उनका अभिवादन किया। मंच को सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गोपेश रंजन द्विवेदी, बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष मोहन नायक, धर्मेंद्र साहू भटगांव, योगेंद्र शर्मा बिलाईगढ़, सतीश पांडेय सरसीवा, लक्ष्मी लहरे कोसीर, भरत अग्रवाल सारंगढ़, रामकिशोर दुबे, गोल्डी नायक और अब्बास अली ने संबोधित किया। वक्ताओं ने पत्रकार हित और जनहित में कार्य करने समाज सेवा के कार्यों में भागीदारी निभाने संगठन में सदस्यों को जोड़ने और एकता के साथ पत्रकार साथियों के समर्थन में हमेशा खड़े रहने की बात कही।

         बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष मोहन नायक ने संगठन में एकजुटता और एकरूपता के साथ कार्य करने, कोसीर से लक्ष्मी लहरे ने पत्रकारों की सुरक्षा, सारंगढ़ अध्यक्ष गोपेश द्विवेदी ने संगठन द्वारा किए गए कार्यों, धर्मेंद्र साहू ने संघ में बीमा योजना प्रारंभ करने, बिलाईगढ़ से योगेश शर्मा ने धरातल में पत्रकार हित में आगे बढ़ाने, प्रदेश उपाध्यक्ष अब्बास अली ने सभी पत्रकारों को साथ लेकर चलने और संघ का सम्मान करने की बात कही। जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक ने आगामी जून माह में पत्रकार सम्मेलन एवं रक्तदान शिविर के आयोजन करने की घोषणा कर रूपरेखा की जानकारी दी, जिसका सभी पत्रकार साथियों ने समर्थन किया। मंच संचालन जिला महासचिव रामकुमार थूरिया और आभार प्रदर्शन वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर दुबे ने किया।

            कार्यक्रम में राजमणि केसरवानी ओमकार केसरवानी सारंगढ़, सहदेव सिदार, रुद्र प्रताप सिंह ठाकुर भटगांव, सतीश रात्रे बिलाईगढ़, प्रकाश दीवान सरसीवा, बरमकेला से अश्वनी साहू, राजू नायक, सारंगढ़ से कैजार अली, संदीप शर्मा, जगन्नाथ बैरागी, कमल चौहान, दिलीप टंडन, अरुण निषाद, सुभाष जायसवाल, मणिशंकर जायसवाल, धीरज बरेठ, भारत भूषण साहू, राजेंद्र साहू, सतधनु सारथी, दुर्गेश स्वर्णकार, हसन खान, विजेंद्र पटनायक, बादल सोनी, भारद्वाज, राम सिंह, देव जाटवर, राजू दास, श्याम पटेल एवं जिले भर के काफी तादाद में पत्रकार साथी शामिल रहे।

You may also like