रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर में श्रावण मास में भगवान शिव के भक्त तेरस तिथि को शिवरात्रि के दिन कांवर यात्रा बड़े धूमधाम और गाजेबाजे के साथ निकालकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने जाते है, जिसमें महिला, पुरुष सहित बच्चे, युवक – युवतियां भी बड़ी संख्या में शामिल होकर अपनी आस्था भगवान त्रिपुरारी महादेव भोले बाबा के प्रति समर्पण करते हैं।
आस्था के इस महापर्व में रायगढ़ की सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था का केंद्र श्री पंचमुखी हनुमान साईं दरबार एवं सिद्ध पीपलाक्ष्य महादेव मंदिर कारगिल चौक में 2 अगस्त को प्रातः 6:30 बजे मंदिर के पट खुल जाएंगे। रात में श्री साई बाबा के सेज आरती के पश्चात बंद होंगे। श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार केशरवानी ने बताया कि शिवरात्रि पर भगवान भोले बाबा का श्रृंगार करते हुए सुबह की आरती 7 बजे की जायेगी। साथ ही जो भी भक्त उपस्थित होते हैं वे भी अपनी पूजा-अर्चना कर सकते हैं। मंदिर की दैनिक आरती नियमानुसार चलेगी।
इस दिन भक्तों हेतु प्रसाद के रूप में केला और शनारियल का वितरण किया जाएगा, साथ ही भगवान शिव शंकर को प्रिय पंचाक्षरी जाप “ॐ नमः शिवाय” का जाप चलेगा। रात में समिति के सदस्यों द्वारा भगवान त्रिपुरारी महादेव का रुद्राभिषेक कर शहर की खुशहाली के लिए मनोकामना की जावेगी।
श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के समस्त सदस्यों ने रायगढ़ जिले के सभी शिव भक्तों से विनम्र निवेदन किया है कि वे शिवरात्रि पर्व पर मंदिर परिसर में पहुंच कर भगवान महाकाल शिवजी का आशीर्वाद प्राप्त कर अपना और परिवार का जीवन धन्य बनाएं एवं पुण्य के भागी बनें।