75

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के पुरानी बस्ती चांदनी चौक तुर्का पारा निवासी और भारत बैंड पार्टी के संचालक शेख मोहम्मद अख्तर का शनिवार को इंतकाल हो गया।
मिलनसार, मृदुभाषी और समाजसेवी प्रवृत्ति के शेख मोहम्मद अख्तर लगभग 72 साल के थे। वे मोहम्मद शमशीर, अफसर, असलम के बड़े भाई और अपने पीछे इरफान, जुहैर, जुनैद के वालिद थे। अख्तर भाई का जनाजा 28 जुलाई की दोपहर डेढ़ बजे तुर्का पारा से निकलेगा। नमाजे जोहर के बाद बेलादुला स्थित कब्रस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।

