Home छत्तीसगढ़ शरण में तुम्हारी भक्ति गीत संग्रह का हुआ विमोचन

शरण में तुम्हारी भक्ति गीत संग्रह का हुआ विमोचन

by SUNIL NAMDEO

रायपुर (सृजन न्यूज़)। रायपुर नगर के स्थानीय वृंदाहाल में डॉ.राजेश जैन ‘राही’ के नवीन भक्ति गीत संग्रह ‘ शरण में तुम्हारी का विमोचन सम्मानित अतिथियों के द्वारा डॉ. माणिक विश्वकर्मा ‘नवरंग’, दीपक मित्तल, बजरंग लाल अग्रवाल, आचार्य रंजन मोड़क, सुश्री जयश्री नायर, इंदु अग्रवाल, शंकर दर्रो, अनिल श्रीवास्तव के कर-कमलों से गत 2 अक्टूबर को वृंदावन सभागार, सिविल लाइंस, रायपुर में 2 अक्टूबर को हुआ।

                        कार्यक्रम बहुत ही गरिमामय रहा। विमोचन के उपरांत वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. चितरंजन कर ने भक्ति गीतों की बेहतरीन स-स्वर प्रस्तुति दी। एक भक्ति गीत के वीडियो का भी विमोचन हुआ, जिसमें स्वर दिया है युवा गायिका अंजनी अग्रवाल ने।

You may also like