रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। ओड़िशा बॉर्डर के नाले में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में तैरती लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक पुटू बीनने जंगल जाने के बाद से लापता था। यह मामला शहर के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
ओड़िशा सीमा से लगे पूर्वांचल में उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्राम बलभद्रपुर और अड़बहाल स्थित नाले के बीच बुटबुटी हरदा के पास एक तैरती लाश मिली। चूंकि, शव का चेहरा और शरीर पानी में रहने कारण फूल चुका था, इसलिए उसे लावारिस हालत में देख ग्रामीणों की भीड़ लगी, तब कहीं जाकर उसकी शिनाख्त अड़बहाल के ही गनपत सिदार पिता माखन लाल (60 वर्ष) के रूप हुई। बताया जाता है कि गनपत एक नर्सरी में चौकीदार का काम करता था।
पुलिस की पूछताछ में सिदार परिवार ने बताया कि बीते 25 सितंबर की सुबह 9 बजे गनपत परिजनों को यह कहते हुए घर से निकला कि वह पुटू बीनने जंगल जा रहा है, मगर शाम तक नहीं लौटा। फिक्रमंद परिजनों ने आसपास काफी तलाश भी की, लेकिन नहीं मिला। वहीं कल 27 सितंबर की दोपहर ओड़िशा बॉर्डर के नाले में संदिग्ध हालत में उसकी तैरती लाश मिली। गनपत की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही होगा। बहरहाल, जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने वाली चक्रधर नगर पुलिस मर्ग कायम कर पीएम रिपोर्ट आने की बाट जोह रही है, ताकि घटना की असलियत सामने आ सके।

