रायगढ़ (सृजन न्यूज)। घरघोड़ा के बाईपास मार्ग के किनारे झुरमुट में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौका मुआयना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोड़ा बायपास में युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही घटना की सूचना पर ग्राम पंचायत भेंडरा के सरपंच पति बच्चन राठिया पहुँच गए, साथ ही ग्रामीण का भी हुजूम लग गया। घटना की सूचना थाना प्रभारी को दे दी गई है । थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गई है ।
ग्राम पंचायत भेंडरा सीमा से लगे बायपास मार्ग से भेंडरा जाने वाले सड़क के आसपास युवती की लाश मिली है। लाश का चेहरा वाला हिस्सा घास से ढका है। मृतिका की उम्र लगभग 17 से 18 वर्ष बताई जा रही है। मृतिका हरे रंग का टॉप और काले रंग की लेगिंस पहने हुए है और पैरो में पायल है। प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है । पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है।