Home रायगढ़ न्यूज केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड में लाश मिलने से सनसनी

केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड में लाश मिलने से सनसनी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के केवड़ाबाडी बस स्टैण्ड में उस समय सनसनी फैल गई, जब यात्री प्रतीक्षालय में एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश बरामद हुई। चूंकि, मृतक की शिनाख्त नहीं हुई इसलिए पुलिस उसके परिजनों की तलाश करते हुए जांच पड़ताल में जुटी है।

आज दोपहर थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ क्षेत्र अंतर्गत केवड़ाबड़ी स्थित बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा जांच के लिए थाने से सहायक उप निरीक्षक जयलाल जायसवाल के हमराह स्टाफ को केवडाबाड़ी बस स्टैण्ड भेजा गया।

        जहां बस स्टैण्ड के अंदर यात्री प्रतीक्षालय में एक अज्ञात पुरूष उम्र करीब 40-45 वर्ष का शव पडा था, मृतक के शरीर के शव पर कोई चोट नहीं थी। मृतक भूरे/काले रंग का चेकदार लूंगी, आसमानी रंगा का हाफ टी-शर्ट जिसमें इंग्लिश में “यूनिवर्सल स्टाइल” लिखा हुआ है। बस स्टैण्ड आसपास के दुकानदार, बस एजेंटों ने बताया कि मृतक कमजोर था, डंडा लेकर चलता था, कुछ दिनों पहले मृतक को उसके पत्नी बच्चों के साथ बस स्टैंड आसपास देखना बताएं हैं तथा कुछ ने मृतक को भिक्षुक प्रवृत्ति का बताया है। मृतक के वारिसानों का पता नहीं चला है। कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग कायम शव को सुरक्षित मरच्युरी में रखवाया गया है

        कोतवाली पुलिस ने की अपील है कि मृतक के वारिसानों के संबंध में जानकारी हो तो थाना प्रभारी कोतवाली के मोबाइल नंबर 9479193209 पर सूचित करें।

You may also like