Home रायगढ़ न्यूज बारिश के रौद्ररूप को देख खोले गए केलो डैम के 4 गेट, चक्रपथ में जलस्तर बढ़ने की आशंका

बारिश के रौद्ररूप को देख खोले गए केलो डैम के 4 गेट, चक्रपथ में जलस्तर बढ़ने की आशंका

by SUNIL NAMDEO EDITOR

मरीन ड्राइव और चक्रपथ जाने वाले लोग रहें सतर्क, सतह पर पानी हो तो वहां से आवागमन न करने की सलाह

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बीती रात से हो रही भारी बारिश के चलते केलो डैम से जल निकासी के लिए 4 गेट खोले जा रहे हैं।

          इस बारे में जानकारी देते हुए ईई केलो परियोजना मनीष गुप्ता ने बताया कि केलो के 4 गेट 25-25 सेमी खोले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि केलो डैम से छोड़ा जा रहा पानी नदी के रास्ते निकल जायेगा। हालांकि पानी के बहाव के चलते मरीन ड्राइव और चक्रपथ और नदी से लगे मार्गों में पानी भरने की संभावना हो सकती है।

       कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने नगर निगम आयुक्त, एसडीएम रायगढ़ और नगर पुलिस अधीक्षक को जरूरी ऐहतियाती इंतजाम करने के लिए निर्देश किया है। उन्होंने लोगों से मरीन ड्राइव और चक्रपथ से आवाजाही के दौरान सतर्कता बरतने और सतह पर पानी आने पर वहां से आवागमन न करने की अपील की है। इसके साथ ही पानी के तेज बहाव को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से नहाने या किसी अन्य प्रयोजन से नदी में नही उतरने की भी अपील लोगों से की गई।

You may also like