रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर के आदेश एवं जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के निर्देश के परिपालन में शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक एवं हाईस्कूल चांदमारी रायगढ़ की संयुक्त रुप से विद्यालय प्रबंधन समिति की 12 जून को शाला प्रवेश उत्सव 2024 के गरिमामय आयोजन के संबंध में
प्राचार्य दीप्ति अग्रवाल के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठकमें प्रवेश उत्सव के पूर्व संपादित किए जाने वाले कार्य का उपस्थित आगंतुकों ने अवलोकन किया और सभी प्रसन्न हुए।
वर्तमान शैक्षणिक सत्र में उत्साह जनक उपलब्धि प्राप्त करने हेतु प्रवेश उत्सव के दौरान की जाने वाली कार्यवाही के बारे में सार्थक चर्चा की गई इसके अंतर्गत जनप्रतिनिधि, शाला विकास समिति, पालक एवं गणमान्य नागरिकों को शाला प्रवेश उत्सव हेतु आमंत्रण, नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तक, नि:शुल्क गणवेश वितरण आदि बच्चों का तिलक लगाकर अभिनंदन, न्यौता भोज का आयोजन, बोर्ड परीक्षा, स्थानीय परीक्षा में मेधावी अंक प्राप्त करने वाले बच्चों का सम्मान, शाला परिवार के उत्कृष्ट पालकों का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनीषा त्रिपाठी प्रधान पाठक शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ ने करते हुए उपस्थित सभी का अभिनंदन किया। आज की बैठक में अध्यक्ष पूर्णानंद शर्मा, वार्ड पार्षद श्रीमती रंजना कमल पटेल, इतवार सिंह, चित्रसेन पटनायक, सलमा कुरैशी, रागिनी पात्रो, नाजरा कुरैशी, शेख शहजादा, तरन्नुम कुरैशी, रानी बाई दुबे, जयकुमारी नाग, तीनों शालाओं के संस्था प्रमुख श्रीमती दीप्ति अग्रवाल प्राचार्य, डॉ.मनीषा त्रिपाठी, श्रीमती प्रेमलता चंदेल, निराकार पटेल व्याख्याता, श्रीमती कुमुदुनी सिदार व श्रीमती कपूर कांति भगत शिक्षिका उपस्थित थे। सविता साहू रसोईया व राही सा अंशकालिक स्वीपर ने भी अपनी सहभागिता दी।