Home रायगढ़ न्यूज नलकूप खनन विभाग में करोड़ों का घोटाला!

नलकूप खनन विभाग में करोड़ों का घोटाला!

by SUNIL NAMDEO EDITOR

भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों पर हो एफआईआर – बजरंग अग्रवाल

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। अनुविभागीय अधिकारी वि/ यां को खनिज न्यास मद से 138974415 रुपए नलकूप मशीनरी और लाइट के लिए दी गई राशि के दुरुपयोग को लेकर तत्कालीन कलेक्टर द्वारा एक समिति बनाकर जांच करवाई गई तो स्पष्ट तौर पर 3,48,27,358 रुपए का घोटाला सामने आया था, लेकिन मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।

     अनुविभागीय अधिकारी वि/यां संभाग नल कूप खनन विभाग द्वारा खनिज न्यास मद से प्राप्त राशि का जमकर बंदरबाट किया गया है। अधिकारी ने करोड़ों रुपए का कार्य बिना निविदा के कोटेशन के आधार पर करवा लिया। वहीं, अधिकारियों के द्वारा खनिज न्यास मद की भारी भरकम राशि जिसे विकासोन्मुखी कार्य में खर्च करना था, अपनी जेब भरने में लगाया। इतना ही नहीं, विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के द्वारा ठेकेदार से सांठगांठ कर कोटेशन मंगवाते हुए बाजार दर से 30 प्रतिशत से अधिक की दर पर काम करवाया गया। कार्य में गुणवत्ता की जगह स्तरहीन काम कर घटिया उपकरणों का उपयोग किया गया जो किसी काम का नहीं है।

      गुणवत्ता विहीन कराए जाने की शिकायत कलेक्टर को मिली थी। इस पर तत्कालीन कलेक्टर के द्वारा चार सदस्यीय जांच टीम गठित कर जांच करवाई गई। जांच में स्पष्ट तौर पर करोड़ों रुपए के घोटाले का मामला सामने आया था। जांच प्रतिवेदन के आधार उप संभाग नल कूप खनन विभाग द्वारा 3 करोड़ 48लाख 27 हजार 358 रुपए का घोटाला पाया गया था। तत्कालीन कलेक्टर के जाने के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इसे लेकर आम जनता के सेवक बजरंग अग्रवाल ने प्रस्तुत जांच रिपोर्ट प्रतिवेदन के आधार पर संबंधित दोषियों के खिलाफ भरष्टाचार के मामले में एफआईआर करवाने की मांग की है।

You may also like