रायगढ़ (सृजन न्यूज)। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने हाल ही में अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) गतिविधियों के तहत जरूरतमंद लेकिन मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित किए। यह कार्यक्रम 1 जुलाई को रीजनल बिजनेस ऑफिस रायगढ़ पर आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई।
राजेश कुमार ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बैंक की शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को उजागर किया। उन्होंने कहा, “SBI में हम शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन के एक महत्वपूर्ण साधन मानते हैं। इन लैपटॉप्स के माध्यम से हमारा उद्देश्य मेधावी छात्रों को उन उपकरणों से लैस करना है जो उनके शैक्षिक सपनों को पूरा करने में मदद करेंगे।”
मुख्य अतिथि विष्णु अग्रवाल ने SBI की CSR पहल की सराहना की और कहा, “इस तरह की पहल न केवल छात्रों को प्रौद्योगिकी प्रदान करती है, बल्कि उन्हें प्रोत्साहित भी करती है। SBI का यह कदम निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा।अनमोल अग्रवाल ने भी अपनी बात रखी और कहा, “इन लैपटॉप्स का वितरण हर प्रतिभाशाली छात्र को उनकी पूरी क्षमता तक पहुँचने में मदद करेगा। यह समाज के प्रति एक प्रेरणादायक योगदान है।”
कार्यक्रम के दौरान 5 लैपटॉप्स उन छात्रों को प्रदान किए गए, जिन्होंने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन किया है और आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। यह वितरण न केवल तकनीकी समर्थन प्रदान करता है, बल्कि छात्रों में आत्मविश्वास और प्रेरणा भी पैदा करता है। इस पहल की व्यापक सराहना की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विष्णु अग्रवाल और अनमोल अग्रवाल भी मौजूद थे, साथ ही SBI के वरिष्ठ अधिकारी प्रवीण कुमार मेहर, जीवन मार्शल डांग, विकास शर्मा, नितेश कुमार, राकेश पांडेय, मृगेन्द्र साहू, पियूष कुमार, सुशील शॉ और अक्षत उपाध्याय भी उपस्थित थे।