रायगढ़ (सृजन न्यूज)। भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक रामकुमार तिवारी ने बिलासपुर के उप महाप्रबंधक आलोक रंजन के साथ 31 जुलाई और 1 अगस्त को रायगढ़ का दो दिवसीय दौरा किया। इस मौके पर क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय क्षेत्र रायगढ के प्रमुख राजेश कुमार भी उपस्थित रहे।
उनके दौरे के कार्यक्रम में कई प्रमुख गतिविधियां शामिल थीं, जिनका उद्देश्य स्थानीय समुदाय के साथ संबंधों को मजबूत करना और व्यावसायिक दक्षता को बढ़ाना था। जैसाकि चंद्रहासिनी मंदिर ट्रस्टी के साथ बैठक में अधिकारियों ने चंद्रहासिनी मंदिर के ट्रस्टी से मुलाकात की और मंदिर के विकास तथा सांस्कृतिक सहयोग पर चर्चा की। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड प्लांट में कार्यकारी निदेशक के साथ बैठक में राष्ट्रीय विकास के लिए सहयोग और योगदान पर विचार विमर्श किया गया।
वहीं, आशा वृद्धाश्रम रायगढ़ में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) गतिविधि आयोजित की गई, जो समाज के प्रति बैंक की जिम्मेदारी को दर्शाती है। होटल श्रेष्ठा में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें छोटे और मध्यम उद्यमियों के साथ बैंक के सहयोग और समर्थन पर चर्चा की गई, ताकि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इसी तरह भारतीय स्टेट बैंक के रायगढ़ केंद्र के अधिकारियों के साथ बैठक में बैंक की स्थानीय गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई।
इस दौरे के माध्यम से अधिकारियों ने स्थानीय समुदाय और व्यापारियों के साथ संवाद बढ़ाने और बैंक की क्षेत्रीय गतिविधियों को सुदृढ़ करने की दिशा में कई कदम उठाए।