Home रायगढ़ न्यूज सौरभ श्याम संगीत विद्यालय ने प्रतिभाओं का किया सम्मान

सौरभ श्याम संगीत विद्यालय ने प्रतिभाओं का किया सम्मान

by SUNIL NAMDEO EDITOR

स्थापना दिवस पर टॉपरों को मेडल और प्रमाण पत्र से नवाजा

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। कला और संस्कारधानी नगरी रायगढ़  में 2019 से संचालित सौरभ श्याम संगीत विद्यालय द्वारा सत्र 2023 -24 संगीत परीक्षा में सम्मिलित हुए संगीत के वे विद्यार्थी जो प्रशिक्षण के वार्षिक मूल्यांकन एवं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टॉप थ्री में अपना स्थान बना चुके हैं, को उत्कृष्ट प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। 24 नवंबर को सौरभ श्याम संगीत सृजन केंद्र की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयत कथक अकैडमी एमजी रोड रायगढ़ में अपने गुरुओं के साथ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

                   सौरभ श्याम संगीत विद्यालय के संचालिका श्रीमती हेमकांति पटेल और केन्द्र अधीक्षक संगीत गुरु उग्रसेन पटेल के संचालन में सम्पन्न कार्यक्रम के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक एवं प्रभारी प्राचार्य (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर) भोजराम पटेल तथा कला मार्गदर्शक छवि मालाकार, कथक प्रशिक्षिका तब्बू परवीन, श्रीमती पूजा जैन अनुजा बाजपेयी, प्रशिक्षिका संगीता देवतले, रश्मि राठौर, प्रेरणा देवांगन समेत अभिभावकों व प्रशिक्षु संगीत कलाकारों की उपस्थिति रही ।

इन प्रतिभाओं बढ़ा मान

               प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर जिन्हे सम्मानित किया गया, उनमें फाइन आर्ट (चित्रकला) जूनियर ग्रुप में प्रथम विक्की कुमार, द्वितीय दीक्षा बरेठ, तृतीय गुंजन शुक्ला एवं संस्कृति पैंकरा हैं।  इसी प्रकार फाइन आर्ट चित्रकला सीनियर ग्रुप में प्रथम आर्ची भोई, द्वितीय राखी यादव एवं श्रीया आचार्य, तृतीय समीक्षा राठौर, विषय सिंथेसाइजर में प्रथम सुहानी यादव द्वितीय अनीषा टोप्पो एवं रूबी उरांव तृतीय रोहणी सारथी हैं। इसी प्रकार विषय गिटार में प्रथम मोनाली बनर्जी, द्वितीय आराध्या सिंह एवं अतुल्य शाह तृतीय, आकिफ खान एवं तबला में प्रथम यशराज देवांगन, द्वितीय लोकेश डनसेना, तृतीय पर्ल मोटवानी, विषय भाव संगीत जूनियर ग्रुप में प्रथम मनीष मंडल, द्वितीय वेदांत जैन एवं अस्वी शुक्ला, तृतीय हनी डनसेना एवं मुग्धा यादव भाव संगीत सीनियर ग्रुप, प्रथम अनीषा टोप्पो द्वितीय संस्कृति मेहरा एवं पूर्वा डनसेना तृतीय हंसिका दास हैं। वहीं विषय गायन जूनियर ग्रुप में प्रथम श्रीमंता पटेल, द्वितीय सहज माहेश्वरी तृतीय राजन्या दास, गायन सीनियर ग्रुप प्रथम पर्ल मोटवानी, द्वितीय सुहानी यादव एवं लावण्या राठिया, तृतीय सुशीला देवांगन एवं अनंता शर्मा, गायन प्रभाकर में प्रथम जया दीवान द्वितीय अनुषा देवतले तृतीय मेघा साहू, विषय कथक नृत्य जूनियर ग्रुप, प्रवेशिका प्रथम कृष्णवी सिंह द्वितीय मानवी अग्रवाल जूनियर ग्रुप प्रथम वर्ष से तृतीय वर्ष-प्रथम प्राची पटेल, द्वितीय पूर्वा देवांगन, रुही शर्मा एवं जियाना काबरा तृतीय पव्या श्रीवास्तव, अर्पिता साहू एवं शताक्षी सतपथी, विषय कथक नृत्य सीनियर ग्रुप प्रथम अनुजा बाजपेई एवं तन्वी पटेल, द्वितीय अक्षिता वर्मा संस्कृति मेहरा एवं वंशिका प्रियदर्शनी पात्रा, तृतीय आशिता वर्मा कथक नृत्य षष्ठम वर्ष प्रभाकर, प्रथम तनीषा श्रीवास्तव द्वितीय अदिति होता एवं अनुष्का श्रीवास्तव तृतीय रामेश्वरी कुर्रे विशेष सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए भावसंगीत के प्रशिक्षार्थी भोजराम पटेल को भी प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

You may also like