Home रायगढ़ न्यूज गिरौदपुरी घटना के खिलाफ सतनामी समाज 30 मई को निकालेगी आक्रोश रैली

गिरौदपुरी घटना के खिलाफ सतनामी समाज 30 मई को निकालेगी आक्रोश रैली

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सतनामी समाज के हृदय स्थल गिरोधपुरी धाम में जैतखाम काटे जाने और आरोपियों के ऊपर सीबीआई जांच के मांग के लिए रविवार को जिला सतनामी समाज रायगढ़ की बैठक में प्रमुख युवा उपस्थित हुए। मुख्य विषय गिरौदपुरी धाम स्थित अमर गुफा धाम के जैतखाम को असामाजिक तत्वों व्दारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

         हालांकि, आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है। समाज के लोगों के द्वारा गिरौदपुरी में महापंचायत का आयोजन किया गया था उस पर समाज संतुष्ठ नहीं है। उस विषय में सीबीआई जांच के लिए ज्ञापन और शिवरीनारायण में हुए शांति के प्रतीक झंडा के साथ छेड़छाड़ से लगातार सतनामी समाज के आस्था को लेकर घटना पर पूरा समाज आक्रोश है।

इस विषय को लेकर सतनामी समाज रायगढ़ में आक्रोश रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया है कि 30 मई के पूर्वान्ह 11 बजे से मिनीमाता चौक रायगढ़ से आक्रोश रैली निकालकर कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।

      बैठक में  हरिराम महिलाने, बाबा द्वारका प्रसाद सोनी, परदेसी मिरी, जगत काकी आधार बघेल, रमा रानी आवड़े, राधेश्याम रात्रे, लखेश्वर मिरी, रंजू संजय, बीपी घिल्ले, रामकिशन खट्टरजी, डॉ. मुकेश भारती, विनोद महेश, नम्मू महेश, अजय भारद्वाज, अज्ञात मल्होत्रा, रामप्रसाद बंजारे, प्रदीप श्रृंगी, लक्ष्मण महिलाने, जीवन लाल जांगड़े, हरि टंडन, मुरलीधर बर्मन, अमरनाथ रात्रे, आकाश बंजारे, रत्नेश ओगरे पुसौर, चरण दास बघेल, संतराम बंजारे, पूनाराम लहरे, राजेश भारद्वाज, सोनू बंधन, सोनू जाटवर, पूनाराम लहरे, सत्यनारायण भारद्वाज, अरुण बंजारे पुसौर, राकेश नारायण भारद्वाज खरसिया, पिंगल बघेल घरघोड़ा, सुरेन्द सोनवानी, सुधीर सोनी, रामनरेश रात्रे, शंकर भास्कर, तारीख राम बघेल, चन्द्रप्रताप जांगड़े, बसन्त लहरे, सुनील सोनी, प्रमोद टंडन, विमल महंत, रामाधार, अजय, महेन्द, मुकेश वारे, गुलशन लहरे, सुनील महिलाने, आशीष टंडन, यादराम बंजारे, श्रावण महेश, उत्तम कुर्रे, जगत राम रात्रे, अनमोल बंजारे, योगेश बघेल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

You may also like