Home रायगढ़ न्यूज सारबिला कैरियर अकादमी का हो पुनः संचालन – उत्तरी जांगड़े

सारबिला कैरियर अकादमी का हो पुनः संचालन – उत्तरी जांगड़े

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़ (सृजन न्यूज)। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला निर्माण के बाद कांग्रेस सरकार ने जिले सहित प्रदेश में महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित किए थे, जिन पर अब लगभग विराम लग चुका है और योजनाएं बन्द के कगार पर है। इसका मुख्य कारण सत्ता परिवर्तन है और इसके बाद योजनाएं बंद होती और बदली जाती है। इसी कड़ी में जिले के सारंगढ़, भटगांव, बरमकेला में संचालित सारबिला कैरियर अकादमी भी सत्ता परिवर्तन की भेंट चढ़ते दिख रहा है जिससे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थी मायूस नजर आ रहे हैं।

                  उन्होंने सारंगढ़ विधायक श्रीमती उतरी जांगड़े को एक पत्र लिखकर दोबारा शासन द्वारा संचालित सारबिला कैरियर अकादमी के पुनःसंचालन करने की मांग की है। इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा कि पूर्व में जिला बनने के बाद सारंगढ़, भटगांव व बिलाईगढ़ में युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिता की तैयारी हेतु जिला प्रशासन द्वारा सारबिला कैरियर अकादमी संचालित की जा रही थी जो पिछले 1 वर्ष से बंद है। इससे विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को कोचिंग के लिए समस्या हो रही है। पूर्व की भांति सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़, बरमकेला व भटगांव में पुनः सारबिला कैरियर अकादमी की प्रारंभ किए जाने की आवश्यकता है।

You may also like