Home रायगढ़ न्यूज सारंगढ़ की कथक नृत्यांगना पलक ने दी उम्दा प्रस्तुति

सारंगढ़ की कथक नृत्यांगना पलक ने दी उम्दा प्रस्तुति

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। पान, पानी और पालगी की नगरी यानी सारंगढ़ की होनहार बिटिया पलक देवांगन ने चक्रधर समारोह के गरिमामय मंच पर कथक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

                            39वें चक्रधर समारोह के आज नौवें दिन कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में सारंगढ़ की सुश्री पलक देवांगन ने बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। शिव वंदना के साथ उन्होंने कथक नृत्य किया। पलक की भाव-भंगिमा और बेहतरीन नृत्य ने दर्शकों का खूब मन मोहा।

You may also like