एमएसपी, कॉर्मेल व डीपीएस को हराया
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में भी प्रसिद्ध है। इसी की बानगी दिखाते हुए संस्कार पब्लिक स्कूल की बालिका खो-खो टीम ने स्कूली गेम में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए फाईनल जीतकर अपना परचम लहरा दिया है।
संस्था की खेलकूद टीचर नेहा तिर्की ने बताया कि मार्गदर्शक एवं वरिष्ठ खिलाड़ी रहे रामचन्द्र शर्मा के निर्देशन में यह सफलता मिली। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर हुए मैच में अंडर 17 खो-खो बालिका प्रतियोगिता खेली गई। इसमें शहर के काफी स्कूलों ने हिस्सा लिया। सेमीफाईनल तक कार्मेल और डीपीएस को हराकर टीम फाईनल पहुंंची, जहां उसने एमएसपी स्कूल को हराकर खिताब पर कब्जा किया।
संभाग खेलने वाली टीम में संस्कार स्कूल के 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ, जिसमें दिपांजली चौहान, कु. पुष्पा, आकांक्षा नेताम, श्रृष्टि सिदार व प्रिया पैंकरा शामिल हैं। खिलाड़ियों की सफलता पर स्कूल के मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा, प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा सहित सभी शिक्षकगण और पालकों ने बधाईयां प्रेषित की है।