Home रायगढ़ न्यूज क्रिकेट में फिर छाए संस्कार के खिलाड़ी

क्रिकेट में फिर छाए संस्कार के खिलाड़ी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल व उससे जुड़ी क्रिकेट कोचिंग संस्था संस्कार क्रिकेट एकेडमी के क्रिकेट खिलाड़ी लगातार चयनित होकर संस्था का और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। संस्था के कोच पंकज ने बताया कि वरिष्ठ खिलाड़ी एवं मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में 5 खिलाड़ियों का चयन विभिन्न प्रतियोगिताओं हेतु हुआ है।

                          रामचन्द्र शर्मा ने जानकारी दी कि बीसीसीआई द्वारा संचालित अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में स्टेट कैम्प हेतु निखिल पटेल एवं अंशुल सिंह का चयन किया गया है। जबकि स्कूली गेम में अंडर 17 क्रिकेट के लिए अंकित बंजारे, आदित्य शर्मा एवं नितीन सेन गुप्ता का चयन संभाग स्तरीय के लिए किया गया है।

                 खिलाड़ियों की शानदार सफलता पर मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा, प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा, मुख्य कोच पंकज बोहिदार और सहायक कोच शरद यादव सहित सभी स्टॉफ व पालकगण ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

You may also like