Home रायगढ़ न्यूज संस्कार क्रिकेट एकेडमी ने ओपी जिंदल टीम को 62 रनों से दी शिकस्त

संस्कार क्रिकेट एकेडमी ने ओपी जिंदल टीम को 62 रनों से दी शिकस्त

by SUNIL NAMDEO

गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के रायगढ़ कप अंडर 14 में खिलाड़ी दिखा रहे जलवा

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित रायगढ़ कप अंडर 14 में आज का मैच ओपी जिंदल घरघोड़ा विरुद्ध संस्कार क्रिकेट एकेडमी के मध्य खेला गया। रोमांचक मैच में ओपी जिंदल टीम को संस्कार क्रिकेट एकेडमी ने 62 रनों से हराते हुए मैदान अपने नाम कर लिया।

               संस्कार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। संस्कार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रन बनाए अपने 8 विकेट खोकर। इसमें सिद्धार्थ ने 66 रन ओर अभिनव ने 47 तथा तुषार ने 33 रनों की पारी खेली। घरघोड़ा की ओर से ए. शर्मा ने 2 विकेट लिए। 248 रनों का पीछा करने उतरी घरघोड़ा की टीम 165 रनों में आल आउट हो गई। कृष्ण ने 42 रन रितेश ने 28 रनों की पारी खेली।

                  संस्कार की ओर से सिद्धार्थ और तुषार ने 2/ 2 विकट लिए। इस तरह आज का मैच संस्कार ने 62 रनों से अपने नाम किया। आज के मैन ऑफ द मैच सिद्धार्थ रहे। वहीं अंपायर आदित्य शर्मा और मलय आइच तो स्कोरर की भूमिका में आदर्श गुप्ता तथा मोहसिन अहमद थे। कल का मैच एलएनजी अकादमी विरुद्ध जावेद मेमोरियल क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला जाएगा। यह मैच कल 10:45 पर शुरू किया जाएगा।

You may also like