रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिले के सुदूर इलाके में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अपनी मेहनत और लगन से क्षेत्र के विद्यार्थियों ने शिक्षा व अन्य क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है। अथक परिश्रम से सफलता प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित करने वालों की लिस्ट में एक नया नाम रूही अग्रवाल का जुड़ गया है, जिन्होंने पहले ही प्रयास में सीए की परीक्षा पास कर ली है।
परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली रुही क्षेत्र के कुड़ेकेला निवासी सोशल एक्टिविस्ट ललेश अग्रवाल की पुत्री हैं। रूही अग्रवाल रायपुर में रहकर सीए की पढ़ाई कर रही थीं और उन्होंने सीए की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल में 23 वां रेंक लाते हुए 600 में 443 अंक अर्जित कर चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल की है। इस सफलता पर उनके परिवार के सदस्य, मित्र व प्रियजन उन्हे बधाई दे रहे हैं।
ऐसे खोजा कामयाबी का रास्ता
सीए की डिग्री हासिल करने वाली रुही अग्रवाल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों को देते हुए कहा कि उन्हें हर कदम पर फैमिली का सपोर्ट मिला। रुही ने बताया कि आगे इसी फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहतीं हैं। एग्जाम क्रैक करने को लेकर की गई तैयारियों के सवाल पर रुही अग्रवाल ने कहा कि मैंने 2 बार कोर्स रिवाइज किया। इसके साथ ही पूर्व के प्रश्न पत्रों और इंस्टिट्यूट के रिवीजन टेस्ट पेपर सॉल्व किए। रुही ने बताया कि जो सब्जेक्ट कठिन लगते थे उन पर विशेष रूप से फोकस कर अधिक मेहनत की।