Home रायगढ़ न्यूज चलती ट्रेन में लटक रहे यात्री के लिए आरपीएफ जवान बना देवदूत

चलती ट्रेन में लटक रहे यात्री के लिए आरपीएफ जवान बना देवदूत

by SUNIL NAMDEO EDITOR

खाकी वर्दीधारी ने मुसाफिर को धकेलकर किया बोगी के भीतर

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। पोरबंदर से शालीमार जा रही सुपरफास्ट ट्रेन जब रायगढ़ स्टेशन से छूटी तो एक यात्री का बोगी में चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया। ऐसे में वहा पहले ही अलर्ट आरपीएफ जवान ने धकेलते हुए उसकी जान बचाकर मानवता की मिसाल कायम की है।

            रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12905 पोरबंदर शालीमार सुपरफास्ट ट्रेन बीते गुरुवार को अपने निर्धारित समय पर रायगढ़ पहुंची। सुपरफास्ट ट्रेन जब रायगढ़ स्टेशन से छूट रही थी तो एक यात्री का ट्रेन मे चढ़ने के दौरान पैर फिसल गया।

                        गनीमत रही कि प्लेटफार्म में पहले से सजग आरपीएफ जवान रणवीर जाट ने बोगी में लटक रहे यात्री को भीतर धकेला और उसकी जान बचाते हुए अपना फर्ज अदा करते हुए आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ का नाम रोशन किया है।

               हालांकि, रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 में हुई यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और फुटेज में जवान की साहस को देख लोग उसे शाबासी भी दे रहे हैं।

You may also like