
https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से ढिमरापुर चौक तक के सड़क मरम्मत कार्य बुधवार से शुरू हो गया है। दोनों चौक के बीच गड्ढों को बालू, गिट्टी, सीमेंट से मरम्मत किया गया।

शहरवासियों की आवागमन की सुविधा को देखते हुए निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने सड़क मरम्मत के निर्देश तकनीकी विभाग के इंजीनियर को दिए हैं। निर्देश के तहत बुधवार को केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से ढिमरापुर चौक तक के सड़क के दोनों ओर के बीच में छोटे-बड़े सभी गड्ढे को रेत, गिट्टी, सीमेंट से मरम्मत किया गया।
इस दौरान वाहन में रेत, गिट्टी, सीमेंट रखकर ऑन द स्पॉट ही लेबर द्वारा इंजीनियर के निर्देश पर कार्य किया गया। सड़क की मरमत के बाद वहां बेरिकेट्स लगाए गए। इस दौरान आवागमन करने वालों से मरम्मत कार्य के सूखने तक उक्त स्थानों पर वाहन नहीं चलाने और मरम्मत कार्य में सहयोग करने की अपील की गई।