लोकगायक दीपक आचार्य और प्रकाश आचार्य को पितृशोक


रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के चक्रधर नगर स्थित बेलादुला के प्रतिष्ठित आचार्य परिवार के आधार स्तंभ और सेवानिवृत्त ग्रंथपाल शशिधर आचार्य नहीं रहे। वे का 80 वर्ष के थे। बीते मंगलवार को मेट्रो हॉस्पिटल में 11 दिन तक इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

वे प्रकाश आचार्य और दीपक आचार्य (लोकगायक एवं संगीतकार) के पिता थे। उनकी पत्नी श्रीमती गौरी आचार्य, बहू सुनीता आचार्य, नाती शौर्य आचार्य तथा दो बेटी दामाद श्रीमती ज्योति प्रदीप मिश्रा जशपुर एवं श्रीमती किरण शंकर मिश्रा रायगढ़ में रहते हैं।शशिधर आचार्य पाँच भाइयों में चौथे क्रमांक के भाई थे। आचार्य परिवार का मूल निवास बेलादुला एवं जेमादेइपुर ओड़िशा में है। वे अपने सरल, स्नेही एवं धर्मनिष्ठ स्वभाव के कारण सभी के प्रिय थे। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार दोपहर 3 बजे उनके निवास रायगढ़ स्टेडियम के पीछे से निकाली गई।
