Home रायगढ़ न्यूज सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक नरेन्द्र यादव को ससम्मान दी गई विदाई

सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक नरेन्द्र यादव को ससम्मान दी गई विदाई

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला पुलिस से सेवानिवृत्त हुए प्रधान आरक्षक नरेंद्र यादव को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान पूर्वक विभाग से विदाई दी गई।

           कार्यक्रम में आईआई अमित सिंह ने नरेंद्र यादव के जिला पुलिस में अब तक के उनके सफर के बारे में और उनके परिवार की जानकारी दी। नरेन्द्र यादव जिला पुलिस रायगढ़ में भर्ती होकर रक्षित केंद्र तथा जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ रहे उन्होंने खाकी वर्दी का मान रखते हुए निरंतर 39 साल 7 माह तक पुलिस विभाग को सेवा दिए हैं।

                       उन्होंने ईमानदारी व लगन से कार्यरत रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। श्री यादव के कार्यों की प्रशंसा करते हुए अधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन की कामना की गई। विदाई कार्यक्रम में हेड क्वार्टर डीएसपी अखिलेश कौशिक, उत्तम प्रताप सिंह, आरआई अमित सिंह तथा कार्यालयीन स्टाफ मौजूद थे।

You may also like