Home रायगढ़ न्यूज बुजुर्गों और महिलाओं का मान-सम्मान रखना है सभ्य समाज की पहचान : कलेक्टर

बुजुर्गों और महिलाओं का मान-सम्मान रखना है सभ्य समाज की पहचान : कलेक्टर

by SUNIL NAMDEO EDITOR

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धाश्रम में हुआ वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की उपस्थिति में समाज कल्याण विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर आशा निकेतन वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गोयल ने वरिष्ठ जनों को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।

         कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि कोई भी समाज सभ्य तभी कहलाता है, जब वह अपने बुजुर्गों एवं महिलाओं के प्रति मान-सम्मान का भाव रखता है, तभी उस समाज की पहचान सभ्य समाज के रूप में होती है। विश्व भर में प्रतिवर्ष 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्ध जनों का सम्मान किया जाता है। हमें खुशी है कि हमारे देश में 700 से अधिक जिले में से एक रायगढ़ जिला भी है जहां यह कार्यक्रम आज आयोजित हो रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य समाज के हर वर्ग, व्यक्ति में बुजुर्गो के प्रति सम्मान एवं देख भाल की भावना जागृत करना हैं। बुजुर्गो का सम्मान केवल आयोजन में न होकर हर घर में होना चाहिए। हर घर में बड़े बुजुर्ग है, उनका देख-रेख करें, मान-सम्मान करें। यह एक सामाजिक सोच एवं विचारधारा है जो हमारे ग्रंथ एवं बुजुर्गों की सीख में भी देखने को मिलता है कि हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए।

                  उन्होंने कहा कि किसी परिवार में केवल बुजुर्ग सदस्य हो तो उसकी देखरेख की जिम्मेदारी समाज की होती है। जिसमें शासन उनकी जिम्मेदारी लेते हुए अपनी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक रूप से संबल प्रदान करता है। इसके साथ ही गैर शासकीय संस्थाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है, जिसका रायगढ़ बेहतर उदाहरण है। यहां गैर शासकीय संस्थाएं समाज के लिए आगे बढ़कर कार्य कर रही है। जो अन्य जिलों में बहुत कम दिखाई देता है। सफर अभी लंबा है, मंजिल अभी दूर है लेकिन हमें अपने सम्मानीय वृद्ध जनों के प्रति सम्मान का भाव हर व्यक्ति के सोच-विचार में लाना होगा।
कलेक्टर श्री गोयल ने कहा कि हर व्यक्ति किसी ने किसी वृद्ध व्यक्ति के संपर्क में है और हर वृद्ध व्यक्ति को समाज सम्मान के साथ रहने का हक है। वृद्ध होने पर सबसे पहले उनके स्वास्थ्य और दूसरी वित्तीय स्थिति खराब होती है। सभी घर की जिम्मेदारी है कि बुजुर्ग व्यक्तियों का वित्तीय प्रबंध करें। साथ ही वृद्धजन अपना स्वास्थ्य का अत्यधिक ख्याल रखें, हालांकि इस उम्र में सभी आसन नहीं किए जा सकते परंतु प्राणायाम अवश्य रूप से करें ताकि आपका स्वास्थ्य बेहतर रहे। उन्होंने वृद्ध जनों को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमारे देश की पूंजी हैं आपके पास जो अनुभव है वह महत्वपूर्ण है। पढऩे-लिखने से ही ज्ञान की प्राप्ति नहीं होती आपके जीवन के अनुभव का संक्षिप्त ज्ञान आने वाली पीढ़ी को अवश्य दें। इस अवसर पर एसडीएम प्रवीण तिवारी, उप संचालक समाज कल्याण एसएस पाण्डेय, डॉ. एचएस उरांव सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

ब्रेन लिपि में पढ़ वृद्धजन का किया सम्मान, कलेक्टर ने की सराहना
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत के साथ ही देवकी महंत ने ब्रेन लिपि में वृद्ध जन के सम्मान, समाज में उसके अनुभव का महत्व एवं परिवार में बुजुर्ग की अहमियत पर लिखे अपने वक्तव्य को सुनाई। देवकी महंत, फनेश्वरी, पवन कुमारी राठिया, अल्फा कुजूर ये चारो बालिका नंदा सरकुलेशन संस्थान बरगांव में रहतीं है। कलेक्टर श्री गोयल ने उनसे परिचय प्राप्त कर, उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके द्वारा प्रस्तुत सुंदर गीत की सराहना की।

स्वास्थ्य जांच कर दवाइयों का किया गया वितरण
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य जांच हेतु स्टॉल लगाया गया था। इस दौरान हीमोग्लोबिन, ब्लड, शुगर, बीपी सहित सभी प्रकार के स्वास्थ्य जांच किए गए एवं बुजुर्गों को नि:शुल्क दवाइयां का भी वितरण किया गया।

You may also like