सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। छत्तीसगढ़ सरकार के श्रम विभाग द्वारा स्वयं के निर्मित श्रमिक मोबाइल एप “श्रमेव जयते” का उपयोग विभागीय योजनाओं के संचालन के लिए किया जा रहा है। श्रमिकों को योजनाओं के लाभ के लिए न्यूनतम आवश्यकता श्रमिक पंजीयन कराना होता है। इस श्रमेव जयते ऐप को श्रमिक अपने मोबाइल से गूगल के प्ले स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड कर अपना पंजीयन कर सकते हैं।
श्रम विभाग और उनके अधीन, भवन एवं अन्य संनिर्माण, असंगठित कर्मकार मंडल, श्रम कल्याण मंडल आदि मंडल में संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह मोबाइल एप राज्य सरकार की श्रमिक हितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है, जिससे श्रमिक वर्ग के जरूरतमंद लोगों को योजना का आवेदन करने के लिए अब किसी भी च्वाइस सेंटर या श्रम कार्यालय बार बार जाना आना नही पड़ेगा।
राज्य के मैदानी, दूरस्थ अंचलों एवं आदिवासी क्षेत्रों में निवास करने वाले श्रमिकों को अपना पंजीयन कराने एवं योजनाओं के लाभ लेने हेतु श्रम कार्यालय या च्वाइस सेंटर पर निर्भर रहना पड़ता है जिसके कारण उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह एप इस परेशानी को दूर करेगा।