Home रायगढ़ न्यूज नटवर स्कूल मैदान में लगेगा गणेश मूर्ति और सजावट बाजार

नटवर स्कूल मैदान में लगेगा गणेश मूर्ति और सजावट बाजार

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। आगामी गणेश उत्सव के अवसर पर इस वर्ष कच्ची मिट्टी से निर्मित गणेश मूर्तियों एवं पूजा-सजावट सामग्रियों का पारंपरिक बाजार शहर के नटवर स्कूल मैदान में लगाया जा रहा है।

                                        हर वर्ष की भाँति इस बार भी बाजार में सैकड़ों प्रकार की मिट्टी से निर्मित गणेश मूर्तियाँ, सजावट सामग्री एवं पूजा सामग्री उपलब्ध रहेगी। खास बात यह है कि बाजार में पर्यावरण हितैषी कच्ची मिट्टी की मूर्तियों को प्रमुखता दी गई है, जिससे गणेश विसर्जन के दौरान नदी-तालाब प्रदूषण से बचा जा सके।

बाजार स्थल पर नगर प्रशासन द्वारा यातायात एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि खरीदारों और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शहरवासियों से आग्रह है कि वे अधिक से अधिक संख्या में नटवर स्कूल मैदान पहुँचकर गणेश मूर्तियाँ व सजावट सामग्री की खरीददारी करें और आगामी गणेश उत्सव को धूमधाम से मनाए।

You may also like