Home रायगढ़ न्यूज रथिस बाबू के भरतनाट्यम और कुचीपुड़ी ने जीता दर्शकों का दिल

रथिस बाबू के भरतनाट्यम और कुचीपुड़ी ने जीता दर्शकों का दिल

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। चक्रधर समारोह के अवसर पर आज डॉ. जी रथिस बाबू के भरतनाट्यम और कुचीपुड़ी पर आधारित खूबसूरत भावभंगिमा और कलाकारी की प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया।

                        उन्होंने अपनी सहयोगी टीम के साथ भगवान श्री गणेश, भगवान श्री राम के प्रति अर्चना, अर्धनारीश्वर आदि पर प्रस्तुति दी। डॉ. जी रथिस बाबू आईसीसीआर और संस्कृति मंत्रालय के पैनल्ड आर्टिस्ट हैं। उन्होंने मध्यभारत में बड़ी संख्या में छात्रों को भरतनाट्यम और कुचीपुड़ी की शिक्षा प्रदान की है।

You may also like