कोसीर/सारंगढ़ (सृजन न्यूज़)। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के कोसीर नगर के गांव अंडोला में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 7 दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वयं सेवकों ने गांव में रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर इकाई एवं पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल सारंगढ़ की संयुक्त शिविर का द्वितीय दिवस पर स्वयं सेवकों ने प्रभात फेरी निकाल कर गांव के लोगों को जागरूक किया। रैली में सरपंच श्रीमती संतोषी भारती ने शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रयोजन कार्य के तहत शासकीय माध्यमिक शाला परिसर की साफ – सफाई की गई।
दोपहर 2 बजे से बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम में जिला संगठक लोकेश्वर पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन से बच्चों में ऊर्जा भरा। चर्चा के क्रम में संकुल समन्वयक अशोक कुमार खरे के द्वारा नवाचारी शिक्षा संज्ञानात्मक एवं सहसंग्यानात्मक विषय को बच्चों में कैसे जीवन में जीने की कला को निखारता है, इस विषय पर अपनी बातों को रखा गया। माध्यमिक शाला अंडोला के प्रधान पाठक विद्यासागर दीक्षित ने भी बच्चों को जीवन में कैसे शिक्षा के माध्यम से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, इस विषय गहन चर्चा की।
बौद्धिक परिचर्चा कार्यक्रम शाम 4 बजे तक चली। स्वयं सेवकों ने खेलकूद कर अपना उत्साह बढ़ाते हुए शिविर का आनंद लिया। कार्यक्रम अधिकारी विशेषर प्रसाद खरे एवं कार्यक्रम अधिकारी राजकुमार जांगड़े ने मंच संचालन किया।

