स्वच्छता पखवाड़ा पर गांव की गलियों से लेकर चौक-चौराहे की सफाई की

कोसीर/सारंगढ़ (सृजन न्यूज़)। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कोसीर और रेडक्रास के विद्यार्थियों ने 2 अक्टूबर की सुबह 10 बजे गांव के हृदय स्थल अंबेडकर चौक, गांधी चौक और नगर की ऐतिहासिक देवी मंदिर में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
स्वच्छता ही सेवा 2024 की थीम “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” ने एक बार फिर देश को स्वच्छता, सार्वजनिक स्वास्थ्य और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में एकजुट किया है। स्वच्छता ही सेवा 2024 की थीम पर पूरे भारत में स्वच्छता पखवाड़ा पर जोर दिया गया। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 17 अक्टूबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया गया है जो कि स्वच्छ भारत मिशन की 10 वीं वर्षगांठ के अवसर पर है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता और सफाई के प्रति जागरूकता बढ़ाना और देश को स्वच्छ और हरित बनाने के लिए जन आंदोलन को बढ़ावा देना है। इसी क्रम में कोसीर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक और रेडक्रास के विद्यार्थियों ने रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। गांव के प्रमुख गलियों में घूमते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर चौक, गांधी चौक और मंदिर क्षेत्र के आसपास सफाई किया। वही गांधी चौक में बापू की जयंती पर नमन करते हुए माल्यार्पण किया गया। स्वच्छता का संदेश से जागरूक करने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य एसपी भारती, वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे, व्याख्याता विजय महिलाने, आरपी जांगड़े, राष्ट्रीय सेवा योजना कोसीर इकाई के कार्यक्रम अधिकारी विशेषर खरे और विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

