Home राजनीतिक माइक्रो आब्जर्वर का हुआ रेण्डमाईजेशन, प्रेक्षक बने साक्षी

माइक्रो आब्जर्वर का हुआ रेण्डमाईजेशन, प्रेक्षक बने साक्षी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सामान्य प्रेक्षक आईएएस डॉ. अंशज सिंह की विशेष उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल ने एनआईसी कक्ष में माइक्रो आब्जर्वर्स का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया।

                             इस दौरान जिले के चारों विधानसभाओं के लिए 217 माइक्रो आब्जर्वर्स का विधानसभावार रेण्डमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव कुमार पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती ऋतु हेमनानी, डीआईओ सौरभ कुमार, अनुपेन्द्र प्रधान, रवि रश्मि सिंह उपस्थित रहे।


                      ज्ञात हो कि निर्वाचन प्रक्रिया में माइक्रो आब्जर्वर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह सामान्य प्रेक्षक के लिए सहायक की भूमिका निभाते है। मतदान के दौरान प्रत्येक प्रक्रिया एवं क्रियाकलाप पर पैनी नजर रखते हैं, साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया के क्रियाकलापों की मॉनिटरिंग कर अपना रिपोर्ट आब्जर्वर को सौंपते हैं।

You may also like