Home रायगढ़ न्यूज पंचमुखी मंदिर में रामनवमी और चंदनोत्सव 17 अप्रैल को

पंचमुखी मंदिर में रामनवमी और चंदनोत्सव 17 अप्रैल को

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़। शहर के हृदय स्थल बुजी भवन कारगिल चौक में स्थापित त्रिदेव दरबार यानी श्री पंचमुखी हनुमान साईं दरबार एवं सिद्ध पिपलाक्ष महादेव मंदिर में 17 अप्रैल को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मंदिर परिसर में आयोजित किया गया है। प्रातः काल में मंदिर के पट खोल दिया जायेगा और रात 10 बजे पट बंद हो जायेगा।
                               श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के संचालक अध्यक्ष कृष्ण कुमार केशरवानी ने बताया कि श्री रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र की आरती कर जन्मोत्सव मनाया जाएगा। उपस्थित भक्तों को महाप्रसाद के रूप में पूड़ी सब्जी वितरण किया जाएगा जो कि त्रिदेव इच्छा स्वरूप वितरण होते रहेगा। शिर्डी वाले साई बाबा अपने जीवन काल में नवरात्रि पर्व पर शक्ति की उपासना कर अंतिम दिन नवरात्रि में भंडारे का आयोजन किया करते थे। इसमें सभी धर्म के लोग शमिल होकर भंडारा रूपी प्रसाद ग्रहण करते हुए अपना जीवन धन्य करते थे। भंडारे के पश्चात साई बाबा चंदन लगाकर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया करते थे। समस्त संसार में रहने वाले उनके भक्त आज भी इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया करते हैं जिसे चंदनोत्दव के नाम से जानते हैं। श्री पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के सदस्यों ने रायगढ़ में रहने वाले भगवान रामचंद्र के भक्तों से विनम्र निवेदन किया कि वे सपरिवार मंदिर परिसर पहुंच कर रामलला का आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य के भागी बने।

You may also like