Home रायगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के राकेश थवाईत बने अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के राकेश थवाईत बने अध्यक्ष

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। विगत 28 जुलाई को रायगढ़ स्टेडियम में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें नव कार्यकारिणी का गठन ही प्रमुख विषय रहा। चुनाव प्रक्रिया के लिए छत्तीसगढ़ कब्बड्डी संघ के पर्यवेक्षक हरि पटेल और चुनाव अधिकारी अभिषेक गुप्ता उपस्थित रहे। अतिथियों के स्वागत और माल्यार्पण पश्चात चुनाव प्रक्रिया मुख्य निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में पर्यवेक्षक हरि पटेल के सम्मुख प्रारंभ हुई। 

                          अशोक महापात्र ने अध्यक्ष पद के लिए राकेश थवाईत का नाम प्रस्तावित किया। संजय थवाईत ने राकेश थवाईत का अध्यक्ष पद हेतु समर्थन और वशिष्ठ यादव ने अनुमोदन किया। ऐसे में राकेश थवाईत के विरुद्ध अन्य नामांकन प्राप्त न होने की स्थिति में चुनाव अधिकारी द्वारा सदस्यों को पर्याप्त समय देने के बाद सर्वसम्मति से राकेश थवाईत को ही अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया।

                       इसी क्रम में नगर कबड्डी संघ के सचिव पद के लिए श्रीमती श्यामा पटेल ने आनंद डनसेना का नाम प्रस्तावित किया गया। इस प्रक्रिया में चुनाव अधिकारी अभिषेक गुप्ता द्वारा पूर्ण और पर्याप्त समय देने के बाद सर्व सम्मति से आनंद डनसेना को सचिव पद के लिए निर्वाचित किया गया। इस तरह अध्यक्ष राकेश थवाईत, सचिव आनंद डनसेना, कार्यकारी अध्यक्ष संजय थवाईत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश्वर मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सिंह राजपूत, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दुर्गासिनी सामल और सह सचिव अशोक महापात्र चुने गए।

                           इस दौरान संजय थवाईत, वशिष्ठ यादव, आनंद डनसेना, श्यामा पटेल, अभिषेक गुप्ता, महेश्वर मिश्रा, अशोक सिंह राजपूत, राम प्रधान, अशोक महापात्र, साधना सिदार, दुर्गासिनी सामल, प्रेरणा सिंह,  नीरज सारथी, कृष्णकांत यादव, राकेश थवाईत और घनश्याम थवाईत प्रमुख रूप से मौजूद थे।

You may also like