Home रायगढ़ न्यूज राकेश पांडेय रायगढ़ में कांग्रेस की जीत का दावा करें या राजनीति से लें संन्यास – स्वप्निल स्वर्णकार

राकेश पांडेय रायगढ़ में कांग्रेस की जीत का दावा करें या राजनीति से लें संन्यास – स्वप्निल स्वर्णकार

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सरिया (सृजन न्यूज)। युवा कांग्रेस के महासचिव राकेश पाण्डेय को जवाब देते हुए सरिया नपा अध्यक्ष रानू स्वर्णकार ने कहा कि विपक्ष हो या फिर सत्ता वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने गांधी परिवार की असलियत आम जनता के रखी है। बतौर विपक्ष ओपी चौधरी ने प्रदेश में भूपेश की कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल करने में अहम भूमिका निभाई है इसलिए कांग्रेस ओपी चौधरी से विद्वेष रखती है।

         ओपी चौधरी द्वारा कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों का जवाब देने की बजाय कांग्रेस के युवा नेता राकेश पाण्डेय यह भूल गए कि पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस दहाई अंको में कैसे सिमट कर रह गई। ओपी चौधरी ने अपने बयान में यह स्पष्ट किया है कि परिवार वाद की वजह इस दुर्दशा की वजह है। नेहरू के बाद इंदिरा और उसके बाद राजीव गांधी उसके बाद सोनिया के रिमोट के जरिए मनमोहन की सरकार पीढ़ी दर पीढ़ी चलते हुए पूरे देशवासियों ने देखा है और अब राहुल गांधी को कांग्रेस अपना नेता स्थापित करने में तुली हुई है।

      6 कैच छोड़कर एक रन बनाने वाले राहुल गांधी कांग्रेस की नजर में अच्छे बल्लेबाज हो सकते है लेकिन दर्शक दीर्घा में बैठे देशवासी यह समझ सकते हैं कि यह बल्लेबाज अतिरिक्त खिलाड़ी की काबिलियत भी नहीं रखता। रायगढ़ विधानसभा में ओपी चौधरी ने सर्वाधिक मतों से जीत हासिल की है और रायगढ़ लोकसभा सीट से भी भाजपा ऐतिहासिक मतों से जीतेगी।

    रानू ने यह भी कहा कि राकेश पाण्डेउ रायगढ़ से कांग्रेस की जीत का दावा करे अन्यथा राजनीति से संन्यास ले ले। आईने में सच्चाई देख क्रोध से आईना तोड़ने वाले कांग्रेसी  यह भूल बैठे कि शीशे का हर टुकड़ा सच्चाई ही दिखायेगा।

You may also like