बिलासपुर (सृजन न्यूज)। अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय से राजलक्ष्मी सराफ और अन्नू सोनी ने पीएचडी की उपाधि अपने नाम करते हुए चमकीली कामयाबी हासिल की है।
कोरबा जिले के शासकीय महाविद्यालय बरपाली में सहायक प्राध्यापक के रूप में सेवारत श्रीमती राजलक्ष्मी शराफ के शोध का विषय स्टडी ऑफ क्रिप्टोगेमीक और फेनेरोगेमीक वाल फ्लोरा ऑफ जांजगीर-चाम्पा था। राजलक्ष्मी शराफ स्व. सुखराम प्रसाद की बेटी और लक्ष्मीकांत शराफ की पत्नी हैं।
इसी तरह श्रीमती अन्नू सोनी को पीएचडी की उपाधि रतनपुर वन परिक्षेत्र वनस्पति विविधता के अध्ययन के लिए शोध के संदर्भ में मिली है। अन्नू सोनी ने शासकीय महाविद्यालय बलौदा, फास्टरपुर-मुंगेली और भाटापारा में अतिथि सहायक प्राध्यापक के तौर पर अपनी सेवाएं दी है। वे श्रीमती गंगादेवी और मनहरण लाल सोनी की पुत्री व अनिल सोनी की पत्नी हैं।
खास बात यह है कि पीएचडी की उपाधि अपने नाम कर नारीशक्ति की मिसाल बनीं श्रीमती राजलक्ष्मी बाजपेयी और अन्नू सोनी ने अपना यह शोध कार्य डॉ. केपी नामदेव के मार्गदर्शन में पूरा किया है।