Home रायगढ़ न्यूज ओम नमः शिवाय के 8 लाख महामंत्र जाप से गुंजित हुआ राजा पारा

ओम नमः शिवाय के 8 लाख महामंत्र जाप से गुंजित हुआ राजा पारा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

मोतीमहल के समलाई मन्दिर प्रांगण में दूसरे दिन भक्तों की बढ़ी संख्या

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। पवित्र श्रावण मास के सुअवसर में धर्म रक्षा समिति और हिंद सेवक समिति के सामूहिक तत्वावधान में राजामहल समलाई मंदिर प्रांगण में आयोजित अखंड ओम नमः शिवाय महामंत्र जाप की गूंज से अब समूचा रायगढ़ अंचल शिवमय होने लगा है।

             कार्यक्रम संयोजक विकास केडिया ने आज मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सप्ताह भर चलने वाले इस अखण्ड ओम नमः शिवाय के जाप के दूसरे दिन में 8 लाख ओम नमः शिवाय पंचाक्षारी महामंत्र का जाप संपन्न हो चुका जो अपने आप में असाधारण उपलब्धि है। धार्मिक आयोजन के दूसरे दिन आगंतुक शिवभक्त साधकों और पंडितों द्वारा किए गए जाप की संख्या की बदौलत 8 लाख जाप की संख्या पार हुई और यदि इसी प्रकार जाप आगे भी अनवरत समापन दिवस तक चलता रहा तो यह संख्या 51 लाख के पार होगी।

                                       शिवलिंग निर्माण में उपयोग में लाए गए हजारों रुद्राक्ष बीज 51 लाख पंचाक्षरी मंत्रों से अभिमंत्रित होगा, जिससे अभिमंत्रित रुद्राक्ष की शक्ति कई गुणा बढ़ जायेगी।  इसका लाभ इसे धारण करने वाले शिवभक्त को जल्दी प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि पूरे दिन पंडाल में शिवभक्तों की उपस्थिति बनी रही। इसमें विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से जाप करते देखना सुखद धार्मिक व आध्यात्मिक अनुभव है।

You may also like