रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बीसीसीआई के निर्देश पर सीएससीएस के द्वारा आदेशित किए जाने पर जिला क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 23 टीम का ट्रायल लेकर टीम की घोषणा की गई।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि चयनकर्ता पंकज बोहिदार एवं अभिषेक गुप्ता के निर्देशन में गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी का आंकलन कर टीम की घोषणा की गई। टीम में आलोक दुबे, अमन यादव, अजहरूल कादरी, चिराग सिंह, धनेश्वर उरांव, दुष्यंत चौहान, हासिम कुरैशी, कमलेश यादव, मचंक सिदार, मोहसीन अहमद, राजकुमार निशाद, राम मिश्रा, सागर यादव, शुभम पैंकरा व तुषार शर्मा शामिल हैं। यह टीम राजधानी में जाकर स्टेट टीम के चयन हेतु ट्रायल देगी, जहां कैंप के पश्चात अंतिम रूप से छत्तीसगढ़ की टीम बनेगी।
टीम के चयन पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफरउल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों हेतु शुभकामनाएं दी है।