रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर के डिग्री कॉलेज के लाल मैदान में स्वामी विवेकानंद युवा समिति द्वारा राज्य स्तरीय ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट “रायगढ़ प्रीमियर लीग” का आयोजन किया गया है। लगभग सप्ताह भर चलने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत, जिला भाजपा महामंत्री प्रवीण द्विवेदी, नगर महामंत्री ऐश अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशांक पांडेय एवं नितेश खीरवाल की उपस्थिति रही। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
कार्यक्रम संयोजक मनोज अग्रवाल ने बताया कि आने वाले कुछ दिन रायगढ़ का लाल मैदान, छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो से आये क्रिकेटरों की प्रतिभा व खेल प्रदर्शन से सराबोर रहेगा। टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 51,000 व द्वितीय पुरस्कार 25,000 जैसी ईनामी रकम के लिए क्रिकेट टीमे अपना दम-खम दिखायेंगी। छह दिवसीय इस क्रिकेट मैच में कई प्रतिष्ठितजन मंच को सुशोभित कर तथा खेलप्रेमी दर्शकगण, खेल का आनंद लेते हुए मैदान में नजर आयेंगे।
क्रिकेट की भारत में लोकप्रियता किसी से छुपी नहीं है, ऐसे में ऐसी प्रतियोगिताएँ युवाओं और खासकर रायगढ़ के युवाओं को प्रोत्साहित करती है तथा उन्हें अपनी प्रतिभा को ऊँचे से ऊँचा स्तर पर ले जाने का अवसर देती है।