Home रायगढ़ न्यूज रायगढ़ के बॉक्सरों ने किया बिलासपुर में कमाल

रायगढ़ के बॉक्सरों ने किया बिलासपुर में कमाल

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। रायगढ़ से शाला क्रीड़ा के तहत नटवर स्कूल से सनी बरेठ अंडर 19, सेंट टेरेसा स्कूल से प्रकाश पांडेय अंडर 19, कृष्णा पब्लिक स्कूल, किरोड़ीमल से रामफल यादव अंडर 17 और ओपी जिंदल स्कूल से उत्सव दुबे ने संभाग स्तर के शाला क्रीड़ा में बिलासपुर स्थित दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के बॉक्सिंग स्टेडियम में धूम मचाई।

                खेल जगत के इन धुरंधरों ने अपने नाम को राज्य स्तर के शाला क्रीड़ा में चमकाते हुए जीत हासिल की है। इसी कड़ी में नटवर स्कूल से पुष्कर साहू, पंकज शर्मा सेंट टेरेसा स्कूल से आकाश पांडेय, कृष्णा पब्लिक स्कूल, किरोड़ीमल से अमन साहू और पियूष गर्ग आत्मानंद स्कूल, पुसौर से मोहनीस वर्मा ने भी भाग लिया। इन्होंने खूब प्रयास किया, परंतु असफल रहे ।

              आज बॉक्सिंग एसोसिएशन रायगढ़ के अध्यक्ष विशुल सिंघल, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव रमेश सिन्हा, सह सचिव राजू गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीमती उषा नांबियार, उपाध्यक्ष एवं कोच रिकेश नांबियार, नटवर स्कूल के पीटीआई अभिषेक गुप्ता, शाला क्रीड़ा इंचार्ज जीवन लाल नायक, आबिद साबरी सह इंचार्ज ने बच्चों को बधाई प्रेषित की। वहीं, छत्तीसगढ़ एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार एवं उपाध्यक्ष नूतन सिंह ने भी सभी को बधाई देते  हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

You may also like