रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संस्थापक शजय कुमार यादव ने बताया कि योगासन भारत के निर्देशानुसार 5 वीं एवं तीसरी मास्टर योगासन प्रतियोगिता का आयोजन ओ. पी. जिंदल यूनिवर्सिटी में 22 से 24 नवंबर तक एमपी हॉल में आयोजन किया गया। इसमें लगभग 15 जिलों से 175 खिलाडियों एवं कोच और मैनेजर ऑफिशियल सम्मिलित रहे।
उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में कमल अग्रवाल (अध्यक्ष, रायगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन), कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. राजकुमार भारद्वाज (विभाग प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायगढ़), विशिष्ट अतिथि बलबीर शर्मा (पूर्व डिप्टी डायरेक्टर नेहरू युवा केंद्र), प्रदीप गर्ग (अध्यक्ष, रायगढ़ जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन), डॉ. आरडी पाटीदार (कुलपति, ओ. पी. जिंदल यूनिवर्सिटी), डॉ. अनुराग विजयवर्गीय (रजिस्टार, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी) एवं डॉ. मेजर सिंह (महासचिव, छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन) की गरिमामय उपस्थित रही। मंच संचालन कु. ईशा यादव ने किया।
समापन 24 नवंबर को हुआ, जिसके मुख्य अतिथि संजीव चौहान (उपाध्यक्ष जेएसपीएल), कार्यक्रम अध्यक्ष हरविलास अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बलबीर शर्मा, प्रदीप गर्ग, हेमंत डनसेना, आरडी पाटीदार की गरिमामय उपस्थिति रहीं। विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने योगासन प्रदर्शन कर उपस्थित जनों को अचंभित किया। इसमें रायगढ़ जिले से राजश्री शर्मा 45 से 55 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान, विनी राठौड़ 28 से 35 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान, दुर्गा साहू 18 से 28 आयु वर्ग ट्रेडिशनल में द्वितीय एवं आर्टिस्टिक पेयर में तृतीय स्थान, हेमा पारधी 18 से 28 आयुवर्ग आर्टिस्टिक पेयर तृतीय स्थान, गोविन्द बरेठ और अजय गुप्ता आर्टिस्टिक एवं रिथमिक पेयर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कोच के रूप में कु. अंजली यादव एवं प्रदीप केवट ने जिला का प्रतिनिधित्व किया। रायगढ़ जिला से इस प्रतियोगिता में 9 खिलाडियों ने भाग लिया था।
ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी में रायपुर जिला प्रथम, रायगढ़ जिला द्वितीय एवं बिलासपुर जिला तृतीय स्थान रही। रायगढ़ जिला से उक्त प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में नारायण साहू, हीरालाल गुप्ता, संघपाल बंजारे, कु. अंजली यादव,श्रीमती शर्मिला नायक, श्रीमती कुसुम नायक, श्रीमती यशोदा बंजारे, कु. ईशा यादव ने निर्णायक के रूप में अपनी महती भूमिका अदा की। खिलाड़ियों के शानदार उपलब्धि पर रायगढ़ जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी जीवन नायक, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स प्रभारी देवेंद्र मिश्रा, योग शिक्षक खगेश्वर डनसेना, जयंत विष्णु भारती, डॉ. मेजर सिंह, शैलेन्द्र विशी, संजय वस्त्राकार, भोजेंद्र साहू, डोमेंद्र देवांगन, नरेंद्र कुम्हार, आशीष जायसवाल, श्रवण केजरीवाल, बजरंग अग्रवाल, वासुदेव यादव ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

