Home रायगढ़ न्यूज रायगढ़-सारंगढ़ में तेज अंधड़ से बिजली ध्वस्त, विभागीय अमले की रंग लाई मेहनत

रायगढ़-सारंगढ़ में तेज अंधड़ से बिजली ध्वस्त, विभागीय अमले की रंग लाई मेहनत

by SUNIL NAMDEO

तेज आंधी की वजह से चरमराई विद्युत आपूर्ति बहाल करने विधायक ओपी ने दिए निर्देश

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बीते शनिवार शाम आई जबर्दस्त तेज आंधी की वजह से के जगह पेड़, बिजली खंभे, प्लेक्स गिरने की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। विधायक रायगढ़ और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जिला प्रशासन सहित विभागीय अफसरों को युद्ध स्तर पर सुधार कार्य कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। ओपी चौधरी ने आम जनता से धैर्य की अपील करते हुए कहा कि अचानक आई प्राकृतिक विपदा के समक्ष सभी नतमस्तक है। आम जनता के लिए बिजली आवश्यक सेवा है इसलिए अविलंब सुधार कार्य होने चाहिए।

                  विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी के निर्देश पर बिजली विभाग युद्ध स्तर पर सुधार कार्य जुट गया जिसकी वजह से अधिकांश जगहों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। तेज आंधी तूफान में जनहानि को रोकने के मद्देनजर विभाग द्वारा डेढ़ घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति रोकी गई थी। तेज आंधी तूफान पानी की वजह से रायगढ़ शहर और ग्रामीण सहित सारंगढ़ जिले में ऐसे 45 जगह चिन्हित की गई जहां 25 से अधिक स्थल पर पेड़ और फ्लैक्स गिरने की वजह से बिजली के तार टूट गए एवं 20 ऐसे स्थल चिन्हित किए गए जहां खंभे गिरने के कारण तार टूट गया। ऐसे स्थानों की विद्युत आपूर्ति रोक कर अन्य स्थलों की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से प्रारंभ कर दी गई।

              आंधी तूफान की वजह आई तबाही की वजह से कई जगहों में एक साथ विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। वस्तु स्थिति को देखते हुए विभाग के समस्त कर्मचारियों सहयोगियों की साप्ताहिक छुट्टी को निरस्त करते हुए तत्काल युद्ध स्तर कर काम शुरू किया गया। शहर के लिए 7 टीम बनाई गई और ग्रामीण क्षेत्रों में से प्रत्येक में आवश्यकता अनुसार 2 से 3 टीम सुधार कार्य में लगायी गई। देर रात तक अधिकारियों कर्मचारियों के सामंजस्य का यह सुखद परिणाम रहा कि अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। जिन जगहों पर खंबे टूटे हैं, वहां कर्मचारियों के साथ ठेका कर्मियों की टीम को लगाकर अविलंब पोल बदलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

                         चूंकि विद्युत एक आवश्यक सेवा है इसलिए जनता को हुई परेशानी के लिए विभाग खेद प्रकट करते हुए यह विश्वास दिलाता है कि जल्द ही आंधी तूफान की वजह से हुई परेशानी से हम उबर जाएंगे। बहुत सी जगहों में एक साथ पेड़ एवं उसकी शाखाएं गिरने, फ्लेक्स उड़ कर लाइन में आने और भारी संख्या में खंबे और तार टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति में थोड़ा विलंब हुआ है, लेकिन इस आंधी तूफान से जन हानि को रोकना विभाग का प्रथम दायित्व है जिसमें विभाग ने सफलता पाई है।

You may also like