रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बजरंगपारा में 78 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के छात्र -छात्राओं, शिक्षकों, शाला प्रबंध समिति के सदस्यों एवं पालकों ने प्रभातफेरी निकाली। फिर, वार्ड नंबर 42 के पार्षद एवं मुख्य अतिथि रंजीत राघवन सिंह द्वारा पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान हुआ।
स्कूल में मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। पर्यावरण प्रेमी एवं जागरूक नागरिक श्रीकांत साहू ने पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए लोगों को पर्यावरण सुरक्षा (पानी, प्लास्टिक एवं पेड़) की शपथ दिलाई। स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत,भाषण कविता एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन शाला के शिक्षक द्वय मनीष कुमार नेगी एवं लाजी जॉर्ज ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में माध्यमिक शाला से श्रीमती सोनी चौहान, श्रीमती शशि सरोज बेक, प्राथमिक शाला से प्रधान पाठिका श्रीमती राधा प्यारी पटेल, श्रीमती कुसुमलता भगत सहायक शिक्षिका का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में माध्यमिक शाला की वरिष्ठ शिक्षिका एवं प्रधानपाठिका श्रीमती सुजाता साहू ने आभार प्रदर्शन किया।